News

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:सुप्रीम कोर्ट में NEET एग्जाम रद्द करने की याचिका; अब मोबाइल पर हर कॉलर का नाम दिखेगा; भारत-कनाडा मैच रद्द

नमस्कार, कल की बड़ी खबर NEET एग्जाम से जुड़ी रही। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका में एग्जाम रद्द करने और इसकी CBI जांच कराने की मांग की गई है। एक खबर मोबाइल यूटिलिटी से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चौथी याचिका, 20 स्टूडेंट्स ने कहा- एग्जाम दोबारा हो NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका लगाई गई है। इस याचिका में 20 स्टूडेंट्स ने NEET एग्जाम रद्द करने और फिर से एग्जाम कराने की मांग की है। साथ ही मामले की जांच CBI या किसी दूसरी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है। इससे पहले 3 और याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। 3 अन्य याचिकाओं में क्या फैसला हुआ… पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. मोबाइल पर हर कॉलर का नाम दिखेगा, कॉलर ID डिस्प्ले सर्विस का मुंबई-हरियाणा में ट्रायल
अब फोन पर अनजान नंबर से कॉल आने पर कॉलर का नाम भी दिखाई देगा। टेलिकॉम कंपनियों ने मुंबई और हरियाणा सर्किल में ट्रायल शुरू किया है। अन्य शहरों में भी ये सर्विस जल्द ही शुरू होगी। इस सर्विस का नाम कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) है। इससे स्पैम और फ्रॉड कॉल को रोकने में मदद मिलेगी। सरकार और टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दबाव के बाद कंपनियों ने यह टेस्टिंग शुरू की है। ट्रूकॉलर की तरह होगी यह सर्विस: ट्रूकॉलर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषित झुनझुनवाला ने कहा कि CNAP सर्विस कंपनी की मौजूदा कॉलर ID एप्लिकेशन की तरह ही होगी, लेकिन इससे उनके बिजनेस को कोई नुकसान नहीं होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 3. मेलोनी ने PM मोदी के साथ सेल्फी ली, कहा- हेलो फ्रॉम मेलोडी टीम, मोदी ने रिट्वीट किया G7 के आउटरीच सेशन से इतर PM मोदी ने कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इनमें इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी से लेकर कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो तक शामिल रहे। मेलोनी ने मोदी के साथ अपनी सेल्फी का वीडियो भी शेयर किया। जिसमें वह कहती हैं- हैलो फ्रॉम मेलोडी टीम। इस वीडियो को मोदी ने रिट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत-इटली की दोस्ती आबाद रहे।’ मेलोनी ने पुतिन के प्रस्ताव को प्रोपेगैंडा बताया: मेलोनी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सीजफायर के प्रस्ताव को प्रोपेगैंडा बताया। पुतिन ने 14 जून को कहा कि था कि वह सीजफायर का आदेश दे देंगे, अगर यूक्रेन रूसी कब्जे वाले चार इलाकों से अपनी सेना हटा देता है। G7 समिट में यूक्रेन को 50 बिलियन डॉलर का लोन देने के लिए एग्रीमेंट हुआ। मेलोनी ने कहा कि यह लोन अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जापान मिलकर देंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. ट्रैवलर बद्रीनाथ हाईवे से फिसलकर 660 फीट नीचे अलकनंदा नदी में गिरा, 14 की मौत उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे में 14 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हैं। 7 गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। यह हाईवे की बाउंड्री तोड़ते हुए करीब 660 फीट नीचे खाई में जा गिरा। सभी यात्री बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे की वजह: हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है। हालांकि अब तक इस पर प्रशासन का आधिकारिक बयान नहीं आया है। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। 3 मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे। इनमें से 2 वापस आ गए, लेकिन 1 की मौत हो गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. भारत-कनाडा मैच बारिश की वजह से रद्द, फ्लोरिडा में अब तक एक भी मैच नहीं हो सका भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अंपायर्स ने दो बार निरीक्षण करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया। फ्लोरिडा में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। आज इसी मैदान पर आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच है, जिसके रद्द होने की संभावना है। भारत और कनाडा के बीच अब तक कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ है। 6 हफ्तों में हटेगा नसाउ काउंटी स्टेडियम: न्यूयॉर्क का नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम अगले 6 हफ्तों में डिसमैंटल कर दिया जाएगा। उसके बाद यहां सिर्फ खाली मैदान दिखेगा। हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान इस्तेमाल आउटफील्ड और पिच बरकरार रहेंगे। यह अस्थाई स्टेडियम 106 दिन में बनकर तैयार हुआ था। नसाउ स्टेडियम अब टी-20 वर्ल्ड के सबसे धीमे ग्राउंड के रूप में दर्ज हो चुका है। यहां 6 रन प्रति ओवर से कम रन बने हैं। अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के 16 में से 15 मैच शनिवार तक खेले जा चुके हैं। अब सिर्फ फ्लोरिडा में एक बचा है। इसके बाद सुपर-8 से लेकर फाइनल तक के मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 6. उद्धव ठाकरे का ऐलान- महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव साथ लड़ेगी मुंबई में महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं की बैठक हुई। इसके बाद शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि गठबंधन महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव एक साथ लड़ेगी। विधानसभा की 288 सीटों पर अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव में MVA ने 31 सीटें जीतीं: ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में MVA की सीटें आने पर जनता को धन्यवाद दिया। दरअसल, लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 31 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा गठबंधन को 17 सीटें मिली हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 7. गुजरात में मानसून रुका, MP में 3 दिन बाद पहुंचेगा, पूर्वोत्तर में बारिश का रेड अलर्ट राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी है। वहीं, गुजरात में 11 जून को एंट्री लेने के बाद मानसून रुक गया है। 10-14 जून के बाद से मानसून स्थिर होने के चलते कमजोर हुआ है, जिसके चलते MP और अन्य राज्यों में यह 18-19 जून तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी राज्यों मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा में 16-19 जून तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। किन राज्यों में हीटवेव: MP यूपी, राजस्थान, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में भी 17 जून तक हीटवेव रहेगी। बिहार और झारखंड में भी 18 जून तक हीटवेव चलेगी। शनिवार को यूपी का कानपुर देश में सबसे गर्म रहा, यहां पारा 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। हमीरपुर में पारा 46.2, झांसी में 46.1 और प्रयागराज-वाराणसी में 46 डिग्री तक पहुंचा। राजस्थान के गंगानगर और चुरू में अधिकतम तापमान 45.2, MP के सीधी और रीवा में 43.8, सतना में 43.4 दर्ज किया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके… गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस के लिए कूलिंग जैकेट हरियाणा के गुरुग्राम में गर्मी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस कूलिंग जैकेट का इस्तेमाल कर रही है। शहर में ऐसी 13 जैकेट डिस्ट्रीब्यूट की गई हैं। 3 किलो वजनी इस जैकेट में आइस पैड और दो पंखे भी लगे हैं। फिलहाल इस जैकेट का ट्रायल चल रहा है। इसमें कुछ चुनौतियां देखने को मिली, जैसे कि जैकेट का वजन ज्यादा है और इसमें लगे आइस पैड 2 से ढाई घंटे ही चलते हैं। इन्हें फिर से जमाने के लिए फ्रीजर की जरूरत पड़ती है। पुलिस बूथ के आस-पास फ्रिज नहीं है।
पढ़ें पूरी खबर… भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

​नमस्कार, कल की बड़ी खबर NEET एग्जाम से जुड़ी रही। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका में एग्जाम रद्द करने और इसकी CBI जांच कराने की मांग की गई है। एक खबर मोबाइल यूटिलिटी से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चौथी याचिका, 20 स्टूडेंट्स ने कहा- एग्जाम दोबारा हो NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका लगाई गई है। इस याचिका में 20 स्टूडेंट्स ने NEET एग्जाम रद्द करने और फिर से एग्जाम कराने की मांग की है। साथ ही मामले की जांच CBI या किसी दूसरी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है। इससे पहले 3 और याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। 3 अन्य याचिकाओं में क्या फैसला हुआ… पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. मोबाइल पर हर कॉलर का नाम दिखेगा, कॉलर ID डिस्प्ले सर्विस का मुंबई-हरियाणा में ट्रायल
अब फोन पर अनजान नंबर से कॉल आने पर कॉलर का नाम भी दिखाई देगा। टेलिकॉम कंपनियों ने मुंबई और हरियाणा सर्किल में ट्रायल शुरू किया है। अन्य शहरों में भी ये सर्विस जल्द ही शुरू होगी। इस सर्विस का नाम कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) है। इससे स्पैम और फ्रॉड कॉल को रोकने में मदद मिलेगी। सरकार और टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दबाव के बाद कंपनियों ने यह टेस्टिंग शुरू की है। ट्रूकॉलर की तरह होगी यह सर्विस: ट्रूकॉलर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषित झुनझुनवाला ने कहा कि CNAP सर्विस कंपनी की मौजूदा कॉलर ID एप्लिकेशन की तरह ही होगी, लेकिन इससे उनके बिजनेस को कोई नुकसान नहीं होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 3. मेलोनी ने PM मोदी के साथ सेल्फी ली, कहा- हेलो फ्रॉम मेलोडी टीम, मोदी ने रिट्वीट किया G7 के आउटरीच सेशन से इतर PM मोदी ने कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इनमें इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी से लेकर कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो तक शामिल रहे। मेलोनी ने मोदी के साथ अपनी सेल्फी का वीडियो भी शेयर किया। जिसमें वह कहती हैं- हैलो फ्रॉम मेलोडी टीम। इस वीडियो को मोदी ने रिट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत-इटली की दोस्ती आबाद रहे।’ मेलोनी ने पुतिन के प्रस्ताव को प्रोपेगैंडा बताया: मेलोनी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सीजफायर के प्रस्ताव को प्रोपेगैंडा बताया। पुतिन ने 14 जून को कहा कि था कि वह सीजफायर का आदेश दे देंगे, अगर यूक्रेन रूसी कब्जे वाले चार इलाकों से अपनी सेना हटा देता है। G7 समिट में यूक्रेन को 50 बिलियन डॉलर का लोन देने के लिए एग्रीमेंट हुआ। मेलोनी ने कहा कि यह लोन अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जापान मिलकर देंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. ट्रैवलर बद्रीनाथ हाईवे से फिसलकर 660 फीट नीचे अलकनंदा नदी में गिरा, 14 की मौत उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे में 14 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हैं। 7 गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। यह हाईवे की बाउंड्री तोड़ते हुए करीब 660 फीट नीचे खाई में जा गिरा। सभी यात्री बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे की वजह: हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है। हालांकि अब तक इस पर प्रशासन का आधिकारिक बयान नहीं आया है। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। 3 मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे। इनमें से 2 वापस आ गए, लेकिन 1 की मौत हो गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. भारत-कनाडा मैच बारिश की वजह से रद्द, फ्लोरिडा में अब तक एक भी मैच नहीं हो सका भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अंपायर्स ने दो बार निरीक्षण करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया। फ्लोरिडा में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। आज इसी मैदान पर आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच है, जिसके रद्द होने की संभावना है। भारत और कनाडा के बीच अब तक कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ है। 6 हफ्तों में हटेगा नसाउ काउंटी स्टेडियम: न्यूयॉर्क का नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम अगले 6 हफ्तों में डिसमैंटल कर दिया जाएगा। उसके बाद यहां सिर्फ खाली मैदान दिखेगा। हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान इस्तेमाल आउटफील्ड और पिच बरकरार रहेंगे। यह अस्थाई स्टेडियम 106 दिन में बनकर तैयार हुआ था। नसाउ स्टेडियम अब टी-20 वर्ल्ड के सबसे धीमे ग्राउंड के रूप में दर्ज हो चुका है। यहां 6 रन प्रति ओवर से कम रन बने हैं। अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के 16 में से 15 मैच शनिवार तक खेले जा चुके हैं। अब सिर्फ फ्लोरिडा में एक बचा है। इसके बाद सुपर-8 से लेकर फाइनल तक के मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 6. उद्धव ठाकरे का ऐलान- महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव साथ लड़ेगी मुंबई में महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं की बैठक हुई। इसके बाद शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि गठबंधन महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव एक साथ लड़ेगी। विधानसभा की 288 सीटों पर अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव में MVA ने 31 सीटें जीतीं: ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में MVA की सीटें आने पर जनता को धन्यवाद दिया। दरअसल, लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 31 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा गठबंधन को 17 सीटें मिली हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 7. गुजरात में मानसून रुका, MP में 3 दिन बाद पहुंचेगा, पूर्वोत्तर में बारिश का रेड अलर्ट राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी है। वहीं, गुजरात में 11 जून को एंट्री लेने के बाद मानसून रुक गया है। 10-14 जून के बाद से मानसून स्थिर होने के चलते कमजोर हुआ है, जिसके चलते MP और अन्य राज्यों में यह 18-19 जून तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी राज्यों मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा में 16-19 जून तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। किन राज्यों में हीटवेव: MP यूपी, राजस्थान, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में भी 17 जून तक हीटवेव रहेगी। बिहार और झारखंड में भी 18 जून तक हीटवेव चलेगी। शनिवार को यूपी का कानपुर देश में सबसे गर्म रहा, यहां पारा 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। हमीरपुर में पारा 46.2, झांसी में 46.1 और प्रयागराज-वाराणसी में 46 डिग्री तक पहुंचा। राजस्थान के गंगानगर और चुरू में अधिकतम तापमान 45.2, MP के सीधी और रीवा में 43.8, सतना में 43.4 दर्ज किया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके… गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस के लिए कूलिंग जैकेट हरियाणा के गुरुग्राम में गर्मी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस कूलिंग जैकेट का इस्तेमाल कर रही है। शहर में ऐसी 13 जैकेट डिस्ट्रीब्यूट की गई हैं। 3 किलो वजनी इस जैकेट में आइस पैड और दो पंखे भी लगे हैं। फिलहाल इस जैकेट का ट्रायल चल रहा है। इसमें कुछ चुनौतियां देखने को मिली, जैसे कि जैकेट का वजन ज्यादा है और इसमें लगे आइस पैड 2 से ढाई घंटे ही चलते हैं। इन्हें फिर से जमाने के लिए फ्रीजर की जरूरत पड़ती है। पुलिस बूथ के आस-पास फ्रिज नहीं है।
पढ़ें पूरी खबर… भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें… नमस्कार, कल की बड़ी खबर NEET एग्जाम से जुड़ी रही। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका में एग्जाम रद्द करने और इसकी CBI जांच कराने की मांग की गई है। एक खबर मोबाइल यूटिलिटी से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चौथी याचिका, 20 स्टूडेंट्स ने कहा- एग्जाम दोबारा हो NEET विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका लगाई गई है। इस याचिका में 20 स्टूडेंट्स ने NEET एग्जाम रद्द करने और फिर से एग्जाम कराने की मांग की है। साथ ही मामले की जांच CBI या किसी दूसरी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है। इससे पहले 3 और याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं। 3 अन्य याचिकाओं में क्या फैसला हुआ… पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. मोबाइल पर हर कॉलर का नाम दिखेगा, कॉलर ID डिस्प्ले सर्विस का मुंबई-हरियाणा में ट्रायल
अब फोन पर अनजान नंबर से कॉल आने पर कॉलर का नाम भी दिखाई देगा। टेलिकॉम कंपनियों ने मुंबई और हरियाणा सर्किल में ट्रायल शुरू किया है। अन्य शहरों में भी ये सर्विस जल्द ही शुरू होगी। इस सर्विस का नाम कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) है। इससे स्पैम और फ्रॉड कॉल को रोकने में मदद मिलेगी। सरकार और टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दबाव के बाद कंपनियों ने यह टेस्टिंग शुरू की है। ट्रूकॉलर की तरह होगी यह सर्विस: ट्रूकॉलर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषित झुनझुनवाला ने कहा कि CNAP सर्विस कंपनी की मौजूदा कॉलर ID एप्लिकेशन की तरह ही होगी, लेकिन इससे उनके बिजनेस को कोई नुकसान नहीं होगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 3. मेलोनी ने PM मोदी के साथ सेल्फी ली, कहा- हेलो फ्रॉम मेलोडी टीम, मोदी ने रिट्वीट किया G7 के आउटरीच सेशन से इतर PM मोदी ने कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इनमें इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी से लेकर कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो तक शामिल रहे। मेलोनी ने मोदी के साथ अपनी सेल्फी का वीडियो भी शेयर किया। जिसमें वह कहती हैं- हैलो फ्रॉम मेलोडी टीम। इस वीडियो को मोदी ने रिट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत-इटली की दोस्ती आबाद रहे।’ मेलोनी ने पुतिन के प्रस्ताव को प्रोपेगैंडा बताया: मेलोनी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सीजफायर के प्रस्ताव को प्रोपेगैंडा बताया। पुतिन ने 14 जून को कहा कि था कि वह सीजफायर का आदेश दे देंगे, अगर यूक्रेन रूसी कब्जे वाले चार इलाकों से अपनी सेना हटा देता है। G7 समिट में यूक्रेन को 50 बिलियन डॉलर का लोन देने के लिए एग्रीमेंट हुआ। मेलोनी ने कहा कि यह लोन अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जापान मिलकर देंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. ट्रैवलर बद्रीनाथ हाईवे से फिसलकर 660 फीट नीचे अलकनंदा नदी में गिरा, 14 की मौत उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर एक टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे में 14 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हैं। 7 गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे। यह हाईवे की बाउंड्री तोड़ते हुए करीब 660 फीट नीचे खाई में जा गिरा। सभी यात्री बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे की वजह: हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है। हालांकि अब तक इस पर प्रशासन का आधिकारिक बयान नहीं आया है। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। 3 मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे। इनमें से 2 वापस आ गए, लेकिन 1 की मौत हो गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. भारत-कनाडा मैच बारिश की वजह से रद्द, फ्लोरिडा में अब तक एक भी मैच नहीं हो सका भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अंपायर्स ने दो बार निरीक्षण करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया। फ्लोरिडा में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। आज इसी मैदान पर आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच है, जिसके रद्द होने की संभावना है। भारत और कनाडा के बीच अब तक कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ है। 6 हफ्तों में हटेगा नसाउ काउंटी स्टेडियम: न्यूयॉर्क का नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम अगले 6 हफ्तों में डिसमैंटल कर दिया जाएगा। उसके बाद यहां सिर्फ खाली मैदान दिखेगा। हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान इस्तेमाल आउटफील्ड और पिच बरकरार रहेंगे। यह अस्थाई स्टेडियम 106 दिन में बनकर तैयार हुआ था। नसाउ स्टेडियम अब टी-20 वर्ल्ड के सबसे धीमे ग्राउंड के रूप में दर्ज हो चुका है। यहां 6 रन प्रति ओवर से कम रन बने हैं। अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के 16 में से 15 मैच शनिवार तक खेले जा चुके हैं। अब सिर्फ फ्लोरिडा में एक बचा है। इसके बाद सुपर-8 से लेकर फाइनल तक के मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 6. उद्धव ठाकरे का ऐलान- महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव साथ लड़ेगी मुंबई में महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं की बैठक हुई। इसके बाद शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि गठबंधन महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव एक साथ लड़ेगी। विधानसभा की 288 सीटों पर अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव में MVA ने 31 सीटें जीतीं: ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में MVA की सीटें आने पर जनता को धन्यवाद दिया। दरअसल, लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 31 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा गठबंधन को 17 सीटें मिली हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 7. गुजरात में मानसून रुका, MP में 3 दिन बाद पहुंचेगा, पूर्वोत्तर में बारिश का रेड अलर्ट राजस्थान में प्री-मानसून एक्टिविटी जारी है। वहीं, गुजरात में 11 जून को एंट्री लेने के बाद मानसून रुक गया है। 10-14 जून के बाद से मानसून स्थिर होने के चलते कमजोर हुआ है, जिसके चलते MP और अन्य राज्यों में यह 18-19 जून तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी राज्यों मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा में 16-19 जून तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। किन राज्यों में हीटवेव: MP यूपी, राजस्थान, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में भी 17 जून तक हीटवेव रहेगी। बिहार और झारखंड में भी 18 जून तक हीटवेव चलेगी। शनिवार को यूपी का कानपुर देश में सबसे गर्म रहा, यहां पारा 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। हमीरपुर में पारा 46.2, झांसी में 46.1 और प्रयागराज-वाराणसी में 46 डिग्री तक पहुंचा। राजस्थान के गंगानगर और चुरू में अधिकतम तापमान 45.2, MP के सीधी और रीवा में 43.8, सतना में 43.4 दर्ज किया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके… गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस के लिए कूलिंग जैकेट हरियाणा के गुरुग्राम में गर्मी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस कूलिंग जैकेट का इस्तेमाल कर रही है। शहर में ऐसी 13 जैकेट डिस्ट्रीब्यूट की गई हैं। 3 किलो वजनी इस जैकेट में आइस पैड और दो पंखे भी लगे हैं। फिलहाल इस जैकेट का ट्रायल चल रहा है। इसमें कुछ चुनौतियां देखने को मिली, जैसे कि जैकेट का वजन ज्यादा है और इसमें लगे आइस पैड 2 से ढाई घंटे ही चलते हैं। इन्हें फिर से जमाने के लिए फ्रीजर की जरूरत पड़ती है। पुलिस बूथ के आस-पास फ्रिज नहीं है।
पढ़ें पूरी खबर… भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें… देश | दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button